झांसी। सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी में शुक्रवार को एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें निर्बल वर्ग की छात्राओं को चित्रकला सामग्री वितरित की गई। यह पहल प्रसिद्ध समाजसेवी एवं चित्रकार अर्शप्रीत सिंह (विवेकानंद यूथ अवार्ड प्राप्त) द्वारा की गई।

अर्शप्रीत सिंह ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराया और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि “कला अभिव्यक्ति का सबसे सुंदर माध्यम है, जो व्यक्ति में रचनात्मकता और आत्मविश्वास दोनों का विकास करती है।”

विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि चौहान ने अर्शप्रीत सिंह को विद्यालय परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं और उन्हें नई दिशा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर शिक्षिका अनीता कटियार, अन्य शिक्षकगण एवं समस्त छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी और सामूहिक छायाचित्र के साथ हुआ।



