यूपीलोकल न्यूज़

उत्साह और उमंग के साथ चरखारी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

तिरंगा रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उमड़ा जनसैलाब, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर रहे विशेष आकर्षण

चरखारी (महोबा)। स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व इस वर्ष चरखारी नगर में उल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नगर का कोना-कोना तिरंगे की रंगत और राष्ट्रभक्ति के गीतों से सराबोर हो उठा। सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुए। नगर पालिका, तहसील, कोतवाली, न्यायालय, ब्लॉक सहित सभी प्रमुख संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनसे उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया।


भव्य तिरंगा रैली ने बांधा समां
नगर की शिक्षण संस्थाओं द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा थामे पूरे नगर में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “स्वतंत्रता दिवस अमर रहे” जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए आगे बढ़े। चारों ओर वातावरण देशभक्ति की गूंज से सराबोर हो उठा।
रैली में राजकीय गंगा सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेंट जेम्स इंटर कॉलेज, के.सी.एस. पब्लिक स्कूल सहित नगर की अनेक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। उनकी देशभक्ति और जोश देखते ही बनता था।

एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर की विशेष उपस्थिति
चरखारी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और के.सी.एस. पब्लिक स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की गरिमा उस समय और बढ़ गई, जब बांदा-हमीरपुर-महोबा क्षेत्र के लोकप्रिय एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने स्वयं उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम में जोश और उत्साह और अधिक बढ़ गया।

देशभक्ति का अनोखा संदेश
स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व ने एक बार फिर साबित किया कि चरखारी की धरती पर देशभक्ति की ज्वाला हर दिल में प्रज्वलित है। यहां की नई पीढ़ी स्वतंत्रता के महत्व को न केवल समझती है, बल्कि इसकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प भी लेती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!