अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के तत्वावधान में महोबा में विप्र हित चिंतन बैठक सम्पन्न

महोबा — अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के बैनर तले मंगलवार को एकता पैलेस में भव्य विप्र हित चिंतन बैठक का आयोजन हुआ। इसमें ब्राह्मण समाज के गौरवशाली इतिहास, वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

शुभारंभ और उद्देश्य
बैठक का शुभारंभ चिरंजीवी प्रभु श्री परशुराम जी की प्रतिमा के पूजन-अर्चन एवं माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों और विप्र बंधुओं ने एक-दूसरे का परिचय देकर एकता, आत्मसम्मान और संगठन का संदेश दिया।महोबा जिलाध्यक्ष पं. जुगुल किशोर द्विवेदी उर्फ महंत जुगुल भारती ने स्पष्ट कहा —
“हमारा उद्देश्य किसी भी समाज के प्रति घृणा नहीं, बल्कि ब्राह्मण समाज के हितों का संरक्षण और संवर्धन है, क्योंकि ब्राह्मण ही हिंदुत्व और सनातन संस्कृति का मूल है।”
मुख्य अतिथि और वक्तव्य
बैठक में उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ. स्मिता त्रिपाठी, बुंदेलखंड मंडल अध्यक्ष पं. कामता प्रसाद मिश्रा, बांदा जिलाध्यक्ष पं. जमुना प्रसाद पांडे, और महोबा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निरुपम तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. शिव किशोर गोस्वामी एवं पं. जग प्रसाद तिवारी ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन पं. जुगुल किशोर द्विवेदी ने किया।
वक्ताओं में डॉ. स्मिता त्रिपाठी, पं. कामता प्रसाद मिश्रा, पं. जमुना प्रसाद पांडे, पं. भागीरथ नगायच, पं. अमित पटेरिया, पं. देवेंद्र सुल्लेरे और पं. आदर्श तिवारी शामिल रहे।
• डॉ. स्मिता त्रिपाठी ने संगठन के सप्त संकल्प, प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली और समाज में उनकी भूमिका का विस्तार से उल्लेख किया।
• पं. भागीरथ नगायच ने चेताया — “जो जितना शीर्ष पर होता है, पतन होने पर उतनी ही चोट खाता है — हमें अपने समाज के पतन को रोकना ही होगा।”
• सभी वक्ताओं ने एकमत से कहा कि एकता, आत्मसम्मान और संगठन ही समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
•
समापन और प्रेरणा
बैठक का समापन जिलाध्यक्ष पं. जुगुल किशोर द्विवेदी द्वारा सभी अतिथियों और विप्र बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कठोपनिषद के प्रेरक श्लोक के वाचन के साथ हुआ —
“उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।
क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया
दुर्गं पथस्तत्कवयो वदन्ति।।”
विशिष्ट उपस्थिति
रविंद्र पाठक, रमन किशोर गोस्वामी, रामसागर अवस्थी, हनुमान शुक्ला, एड. कृष्ण गोपाल द्विवेदी, एड. अनिल कुमार रिछारिया, अनुराग पाठक, पुष्पेंद्र पाराशर, जितेंद्र तिवारी, महंत शिवांशु दास, डॉ. भुवनेंद्र द्विवेदी, अजय व्यास, रोहित चौबे, देवेंद्र अड़ज़रिया, जयप्रकाश द्विवेदी, सौरभ त्रिवेदी, धीरेंद्र मिश्रा, प्रतीक पांडे, मोती द्विवेदी, कमलेश तिवारी, प्रवीण पटेरिया, रामआसरे शुक्ला, राजेंद्र कुमार शुक्ला, सनी पाठक, सोमिल पटेरिया, साधना तिवारी, दीपाली तिवारी, अमित तिवारी, संगठन के महोबा मीडिया प्रभारी आनंद तिवारी सहित जिलेभर से आए एक सैकड़ा से अधिक ब्राह्मण बंधु एवं मातृशक्ति मौजूद रहे।
