धर्मयूपीलोकल न्यूज़

ड्योढ़ी के पास बम भोले मंदिर से शुरू होकर नौमढ़ी तक पहुँची भव्य कावड़ यात्रा, श्रृद्धालुओं का उमड़ा सैलाब….

चरखारी (महोबा)। धार्मिक आस्था और श्रद्धा से परिपूर्ण चरखारी नगर में आज एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब ड्योढ़ी के पास स्थित पावन बम भोले मंदिर से प्रारम्भ होकर नौमढ़ी टोला तालाब के पाण्डवकालीन शिवमंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष इंजी. अमित पटेरिया के सौजन्य और निर्देशन में किया गया, जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कावड़ यात्रा का शुभारम्भ बम भोले मंदिर से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों— मुहल्ला नवादा के ड्योढ़ी तिराहे, झण्डा चौराहा, बीपार्क चौराहा, मण्डी तिराहा, रायनपुर तिराहा, खरेला मोड़, रूपनगर, बी.टी.सी. कॉलेज और रतन सागर होते हुए नौमढ़ी, टोला तालाब पहुँची। वहां श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव का पवित्र गंगाजल से विधिवत अभिषेक किया और चरखारी नगर के सर्वांगीण विकास व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

विशेष आकर्षण के रूप में इस बार नगर के शिव भक्त उत्साही नवयुवकों द्वारा पहली बार ओरछा धाम रामराजा सरकार के समीप से प्रवाहित पवित्र बेतवा नदी ( मानसी गंगा) का पवित्र जल लाकर भी कावड़ यात्रा निकाली गई। जैसे ही यह कांवड़ यात्रा चरखारी नगर में पहुँची, नगरवासियों ने श्रद्धापूर्वक फूल मालाओं से कांवड़ियों का स्वागत किया और तिलक लगाकर सम्मानित किया। इस पवित्र जल से भगवान कालेश्वर महादेव का श्रद्धा और भक्ति भाव से जलाभिषेक किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा।

नगर के हर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों की टोली, गगनभेदी नारे और शिवभक्ति की अनूठी छटा देखते ही बनती थी। इस आयोजन ने न केवल नगरवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत किया, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!