कच्चा मकान ढहने से मची अफरा-तफरी, महिला समेत दो लोग घायल
तीन लोग मलबे में दबे, एक की हालत गंभीर
अजनर (महोबा)।रविवार रात अजनर कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक खपरैल कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया। हादसे में एक दंपति और उनका भाई मलबे में दब गए, जिसमें महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजनर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजनर निवासी रामप्रसाद पुत्र फकीरे (55), उनकी पत्नी शीला देवी (47) और छोटा भाई रमेश (51) रविवार रात लगभग 9 बजे भोजन करने के बाद अपने पुराने खपरैल मकान में सोने चले गए थे। रात करीब 1 बजे अचानक मकान ढह गया। हादसे के वक्त तीनों घर के अंदर ही मौजूद थे। मकान के गिरने से रामप्रसाद और उनकी पत्नी शीला मलबे में दब गए, जबकि रमेश घर के एक कोने में सो रहा था, जिससे वह बाल-बाल बच गया।
मकान गिरने की तेज आवाज और घायलों की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। रामप्रसाद के बेटे सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तत्काल अजनर स्थित पीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और लेखपाल मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को राहत और सहायता दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था, जिससे बारिश के कारण यह हादसा घटित हुआ।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और आवास की व्यवस्था कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।