बाढ़ में फंसे बुजुर्ग किसान और उसकी पुत्री को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला, ग्रामीणों ने की प्रशंसा
चरखारी (महोबा) –महोबा जिले में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। जनपद अंतर्गत कोतवाली चरखारी क्षेत्र के ग्राम सूपा में बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अर्जुन नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया, जिससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।
इसी बाढ़ में गांव के रहने वाले जयसिंह राजपूत उम्र लगभग 80 वर्ष अपनी पुत्री लक्ष्मी, उम्र लगभग 38 वर्ष के साथ खेत में बनी झोपड़ी (कच्चा छप्पर) में रहकर फसल की रखवाली कर रहे थे। अचानक नदी का पानी खेतों में घुस आया और तेज बहाव के कारण झोपड़ी पूरी तरह जलमग्न हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पिता-पुत्री ने किसी तरह पास के एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
बाढ़ के पानी से चारों ओर घिरे जयसिंह और लक्ष्मी ने किसी तरह से पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही चरखारी थाने की टीम सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, पुलिस चौकी सूपा के इंचार्ज विनोद कुमार, मुख्य आरक्षी अजीत तिवारी, समस्त पुलिस बल तथा राजस्व विभाग के क्षेत्रीय लेखपाल जितेंद्र उपाध्याय मौके पर तत्काल पहुंचे। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गोताखोरों की मदद ली।
कड़ी मशक्कत और सूझबूझ के साथ पुलिस व बचाव दल ने पेड़ पर फंसे जयसिंह और लक्ष्मी को सुरक्षित बाहर निकाला। यह रेस्क्यू ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला, जिसके बाद दोनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
इस साहसिक और समय पर की गई कार्रवाई के लिए गांव के लोगों ने पुलिस और प्रशासन की खुलकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि अगर थोड़ी और देर हो जाती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बाढ़ के तेज बहाव में फंसे पिता-पुत्री को सुरक्षित निकालना वाकई साहसिक कार्य था।
वहीं, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बारिश और नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में ग्रामीणों से अपील है कि वे नदी या तालाब के किनारे न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना दें।