महोबा से मथुरा-वृंदावन रूट पर नई बस सेवा शुरू, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने किया शुभारंभ
ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन में मिलेगा लाभ, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

महोबा।उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद को मथुरा-वृंदावन से जोड़ने वाली नई बस सेवा की शुरुआत रविवार को सदस्य विधान परिषद (एमएलसी) जितेंद्र सिंह सेंगर द्वारा की गई। यह बस प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे महोबा से रवाना होगी और चरखारी, खरैला, गहरोली, इमलिया, हमीरपुर, कानपुर होते हुए मथुरा पहुंचेगी। यह पहल क्षेत्र के ग्रामीण यात्रियों को सीधी एवं सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी सेंगर ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से न सिर्फ महोबा बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। अब श्रद्धालु एवं यात्री आसानी से मथुरा-वृंदावन जैसे धार्मिक स्थलों तक पहुंच सकेंगे। यह सेवा विशेष रूप से रोज़मर्रा के यात्रियों, व्यापारियों, विद्यार्थियों और बुजुर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल
एमएलसी सेंगर ने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि आगामी 25 जुलाई को परिवहन विभाग द्वारा संविदा परिचालकों की नियुक्ति की जा रही है, जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए पूर्व से आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सरकारी सेवाओं में भागीदारी दिलाने की दिशा में उठाया गया है। इससे महिलाएं ना केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी मिलेगी।
विस्तार होगा ग्रामीण परिवहन नेटवर्क का
एमएलसी सेंगर ने यह भी संकेत दिए कि आने वाले समय में और भी नए रूट विकसित किए जाएंगे, ताकि गांवों को सीधे शहरों से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि बेहतर परिवहन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलती है और युवाओं को रोज़गार के नए अवसर प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, यह सेवा बुजुर्गों, छात्रों और महिलाओं के लिए भी सुरक्षा व सुविधा का माध्यम बनेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से सुनील शर्मा, एआरएम डी.के. चौबे, भाजपा नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता, डॉ. राजेश चौरसिया, अनादिवीर सिंह, मयंक मिश्रा, उत्तम पुरवार सहित परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी।
इस नई बस सेवा के शुभारंभ से महोबा समेत पूरे बुंदेलखंड के यात्रियों को सुविधा मिलेगी, साथ ही यह ग्रामीण परिवहन नेटवर्क को भी नई दिशा देने का कार्य करेगा।