बरगद का पेड़ गिरने से घंटो तक बाधित रहा आवागमन
अजनर-नौगाँव मार्ग पर नेगवाँ के पास गिरा विशाल वृक्ष, वाहनों की लंबी कतारें, राहगीर परेशान

महोबा (अजनर)। महोबा जिले में लगातार हो रही तेज बारिश ने शनिवार को एक बड़ा हादसा टाल दिया, लेकिन आमजन को घंटों परेशान कर दिया। अजनर-नौगाँव मुख्य मार्ग पर स्थित नेगवाँ गाँव के पास एक विशाल बरगद का पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया, जिससे दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। यह घटना दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के चलते बरगद की जड़ें कमजोर हो गई थीं और अचानक तेज हवा के झोंकों में वह जड़ से उखड़कर सड़क पर आ गिरा। उस समय संयोग से कोई वाहन पेड़ के नीचे नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इसके कारण अजनर, कुलपहाड़ और बेलाताल की ओर से नौगाँव जाने वाले दर्जनों वाहन और सैकड़ों राहगीर रास्ते में फंस गए।
बरसात जारी रहने से प्रशासन और ग्रामीणों को पेड़ हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब छह घंटे तक सड़क पूरी तरह बंद रही, जिससे लम्बा जाम लग गया। शाम करीब सात बजे ग्रामीणों की मदद से जेसीबी और आरी मशीनों के जरिए पेड़ को हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।