“एक पेड़ मां के नाम” थीम पर महोबा पुलिस ने किया वृहद वृक्षारोपण, SP की भावुक अपील

महोबा | प्रदेश में चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 के अंतर्गत महोबा जनपद पुलिस ने बुधवार को “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया।इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह ने किया, जिनके निर्देशन में पुलिस लाइन महोबा में वृक्षारोपण कर अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल हुए और सभी ने अपनी मां के सम्मान में एक-एक पौधा रोपकर एक मिसाल पेश की।
अभियान का उद्देश्य:
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए इसे “एक पेड़ मां के नाम” थीम से जोड़ा गया है।
SP महोबा की अपील:
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कहा—
“हर व्यक्ति अपनी मां से जुड़ा होता है, इसलिए यदि हम मां की स्मृति या सम्मान में एक पेड़ लगाते हैं, तो हम न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा कर रहे होते हैं बल्कि एक संवेदनशील और सकारात्मक समाज की भी नींव रख रहे होते हैं।”
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि—
“कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी करें। जिस तरह एक मां अपने बच्चे को पालती है, उसी तरह इस पौधे को भी पालें-पोसें।”
प्रकृति के लिए संकल्प:
SP ने यह भी कहा कि वृक्ष न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि जलवायु परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण और तापमान से लड़ने में सहायक हैं। आज का पौधा कल का वृक्ष बनेगा, और यही वृक्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए छांव, जीवन और स्वच्छता का माध्यम बनेंगे।
जन सहभागिता की उम्मीद:
महोबा पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस प्रेरणादायी अभियान से जनमानस में उत्साह है। अधिकारीगणों का मानना है कि यदि हर नागरिक एक पौधा भी जिम्मेदारी से लगाए और उसका पालन-पोषण करे, तो यह क्षेत्र हराभरा और पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बन सकता है।