चरखारी में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 150 शिकायतें दर्ज, मौके पर निस्तारण शून्य

चरखारी (महोबा): चरखारी तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चरखारी विधायक डॉ. ब्रजभूषण राजपूत रहे। समाधान दिवस के दौरान एडीएम (न्यायिक) एवं एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा जनसुनवाई कर नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं।
कुल प्राप्त शिकायतें:
तहसील चरखारी से कुल 150 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।राजस्व विभाग,पूर्ति विभाग,नगरपालिका,विद्युत विभाग,विकास खंड,पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं शामिल रहीं।
एडीएम व विधायक की सख्त चेतावनी:
शिकायतों के अनुश्रवण के दौरान विधायक डॉ. ब्रजभूषण राजपूत और अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि हर शिकायत का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से संपर्क किए बिना निस्तारण न करें। साथ ही IGRS और CM हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए क्योंकि इनकी निगरानी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जाती है।
लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी:
यदि किसी शिकायत के निस्तारण में फर्जीवाड़ा या लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर नायब तहसीलदार आलोक मिश्रा,एसआई रामकृष्ण तिवारी (कोतवाली चरखारी),नगरपालिका अधिकारी तेजप्रताप,नायब तहसीलदार आशीष त्रिपाठी,समाज कल्याण विभाग से नदीम खान सहित तहसील स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम में अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आगामी समाधान दिवसों में प्राप्त शिकायतों का जमीनी निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।