सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

चरखारी (महोबा): नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग गुरु गनेश दीक्षित एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। इस अवसर पर योग गुरु गनेश दीक्षित ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों को विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम कराए। उन्होंने योग को मानव जीवन का सुरक्षा कवच बताते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास जीवन को स्वस्थ, सुखद और संतुलित बनाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी एवं व्यायाम शिक्षक नरेंद्र सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास और प्राणायाम के अभ्यास कराए, जिससे सभी उपस्थितजन लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक रमेश दीक्षित , संघ परिवार के बंधु, भाजपा पदाधिकारी, पत्रकार बंधु, अभिभावकगण, शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, आचार्य बंधु/आचार्या बहिनें भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और योग दिवस को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक ओमशंकर श्रीवास्तव जी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में योग को मानव जीवन का अनिवार्य और आध्यात्मिक अंग बताते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने सभी उपस्थित जनों, विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।