विद्युत एसडीओ भोलानाथ का स्थानांतरण, भावभीनी विदाई में कर्मचारियों ने दी सम्मानपूर्वक विदाई
🔸 चरखारी विद्युत उपखंड में एक वर्ष तक उत्कृष्ट सेवा देने के बाद हुआ स्थानांतरण 🔸 स्मृति चिन्ह और फूल-मालाओं के साथ कर्मचारी बोले – रहेगा आपका मार्गदर्शन याद 🔸 एसडीओ बोले – टीम भावना से करें कार्य, तभी मिलेगी जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवा

चरखारी (महोबा)।विद्युत वितरण उपखण्ड चरखारी में पिछले एक वर्ष से कार्यरत उपखंड अधिकारी (एसडीओ) भोलानाथ के स्थानांतरण पर सर्किल के सभी अवर अभियन्ता एवं कर्मचारियों ने एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर भोलानाथ के कार्यकाल की जमकर सराहना की गई और उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर, उपहार व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
गौरतलब है कि एसडीओ भोलानाथ ने एक वर्ष पूर्व चरखारी में कार्यभार ग्रहण किया था और अब शासन स्तर से उनका स्थानांतरण बनारस जनपद के लिए किया गया है।
इस मौके पर खरेला वितरण केन्द्र के अवर अभियन्ता विनय कुमार, रिवई के अवर अभियन्ता दयानन्द, टीजी-2 धीरज, अजय बाबू, विपिन, राजेश दिहुलिया, इसरार, राशिद, सतीश सेन, आमिर, नीरज, शिवराम, रोहित, नीरज द्विवेदी, राजकिशोर, मोहम्मद अजीज, लखन सहित अन्य कर्मचारियों ने उपस्थित होकर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में चरखारी सेकेंड पावर हाउस के अवर अभियन्ता बलराम के झांसी जनपद स्थानांतरण पर उन्हें भी विदाई दी गई और उनकी सेवा सराहते हुए फूल-मालाएं पहनाईं गईं।
एसडीओ भोलानाथ ने कही दिल छू लेने वाली बात
समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ भोलानाथ ने कहा:
“बिजली विभाग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हर मौसम में, दिन हो या रात, कर्मियों को जनसेवा में लगे रहना पड़ता है। हमारी मेहनत की गिनती अक्सर बुरे वक्त में होती है, लेकिन यही हमारी असली परीक्षा होती है। आप सभी कर्मचारी जनहित में टीम बनाकर कार्य करें, लेकिन टीम के भीतर कोई अलग टीम न बने। तभी कार्य की गुणवत्ता बनी रहेगी और जनता को बेहतर सेवा मिल सकेगी।”
उन्होंने चरखारी में कार्यकाल के दौरान कर्मचारियों द्वारा मिले सहयोग के लिए सभी का हृदय से आभार प्रकट किया।
बलराम ने भी जताया आभार
झांसी स्थानांतरित अवर अभियन्ता बलराम ने भी अपने कार्यकाल की स्मृतियों को साझा करते हुए सहयोग देने वाले सभी कर्मचारियों को धन्यवाद कहा।
कार्यक्रम का संचालन एसडीओ कार्यालय प्रमुख मोहम्मद अहमद खां ने किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया।

