छतरपुर ज़िले के लवकुशनगर तहसील के ग्राम भडार भितरिया में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों का विरोध
रिपोर्ट-जे एन द्विवेदी
छतरपुर, मध्य प्रदेश — लवकुशनगर तहसील के ग्राम भडार भितरिया के किसानों ने अवनि परिधि मानिक एण्ठ मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की जा रही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। किसानों का आरोप है कि कंपनी उनकी उपजाऊ कृषि भूमि को जबरन अधिग्रहित कर रही है, जिससे वे भूमिहीन हो जाएंगे और उनकी आजीविका पर संकट मंडराएगा।
कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
ग्रामवासियों ने छतरपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि कंपनी पटवारी की मिलीभगत से फर्जी सहमति पत्र तैयार कर रही है, जिससे अधिग्रहण को वैध ठहराया जा सके। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो मुख्यमंत्री के छतरपुर आगमन के दौरान जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कंपनी और प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मामले में अभी तक कंपनी या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, किसानों का कहना है कि वे अपनी जमीन और अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।
स्थानीय समर्थन और आगे की रणनीति
ग्राम भडार भितरिया के किसानों को आसपास के गांवों से भी समर्थन मिल रहा है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे पर किसानों के साथ एकजुटता दिखाई है। किसानों ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे और यदि आवश्यक हुआ, तो न्यायालय का भी सहारा लेंगे।