बीजेपी कार्यकर्ता बबलू अहिरवार की दुर्घटना में मौत, एमएलसी जितेंद्र सेंगर ने शोकाकुल परिवार से मिलकर दिया हर संभव मदद का आश्वासन
चरखारी (महोबा): चरखारी नगर के मोहल्ला पठवापुरा निवासी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सक्रिय कार्यकर्ता बबलू अहिरवार की हाई टेंशन विद्युत लाईन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना में मौत हो गई। यह समाचार क्षेत्र में शोक की लहर ले आया। घटना की जानकारी मिलते ही बांदा-हमीरपुर-महोबा क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) जितेंद्र सिंह सेंगर रविवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे।

परिजनों से मिलकर श्री सेंगर ने गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मौके पर कोतवाली प्रभारी चरखारी से दुर्घटना की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार को अविलंब आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार और संगठन की ओर से परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के हितों की रक्षा और सहायता करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष इंजी. अमित पटेरिया, अशोक महाराज, पूर्व ब्लॉक प्रमुख करन सिंह, अनूप गुरुदेव, रवीन्द्र चौहान, संतोष बजरंगी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर परिवार को संबल दिया और हर मोर्चे पर सहयोग का भरोसा दिलाया।
दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने बबलू अहिरवार के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।