कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, लिव-इन में रह रहे थे दोनों

चरखारी, महोबा: महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुहाल चिंतेपुरा में शुक्रवार की रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल ने मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक धीरेन्द्र की उम्र 18 वर्ष और सोनिया की उम्र मात्र 16 वर्ष बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी और एक साथ रह रहे थे। शुक्रवार की रात दोनों के बीच कोल्ड ड्रिंक को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में सोनिया ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल फेंक दी, जिससे नाराज होकर धीरेन्द्र ऊपर वाले कमरे में चला गया और फांसी लगाकर जान दे दी।
धीरेन्द्र को फंदे पर झूलता देख सोनिया घबरा गई और नीचे आकर घर में मौजूद दादी को घटना की जानकारी दी। जब तक मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक सोनिया ने भी नीचे के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही चरखारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।