जैतपुर में जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ, अब सस्ती दवाएं होंगी सुलभ

महोबा जैतपुर, 23 मई 2025 – मरीजों की सुविधा और सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जैतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत ने फीता काटकर केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पवन राजपूत, अस्पताल के समस्त चिकित्सकीय व प्रशासनिक स्टाफ, आशा कार्यकत्रियाँ एवं क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही। समारोह के पश्चात उपस्थित लोगों को मिठाई बांटी गई और सबका मुँह मीठा कराकर खुशियाँ साझा की गईं।
ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत ने कहा, “प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से अब गरीब और जरूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं बेहद कम कीमतों पर मिल सकेंगी। यह पहल सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कदम है, जिससे आम आदमी की आर्थिक परेशानी कम होगी और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ेगी।”
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि अस्पताल में उपलब्ध सभी दवाएं मरीजों को यहीं से उपलब्ध कराई जाएं और यदि कोई दवा उपलब्ध न हो, तो उन्हें जन औषधि केंद्र से लेने के लिए कहा जाए ताकि कोई भी मरीज बाहरी मेडिकल स्टोर से महंगी दवाएं खरीदने के लिए विवश न हो।
इस पहल से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने केंद्र के शुभारंभ का स्वागत करते हुए इसे “जनहित में बड़ा और सराहनीय कदम” बताया। जन औषधि केंद्र के खुलने से ग्रामीण व शहरी गरीब वर्ग को अत्यधिक लाभ मिलेगा और वे समय पर उचित इलाज प्राप्त कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का उद्देश्य देशभर में किफायती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराना है, और जैतपुर में इस केंद्र की शुरुआत उसी दिशा में एक मजबूत कदम है।