शादी समारोह के बाद भोजन से फूड प्वाइजनिंग, 80 से अधिक ग्रामीण बीमार
महोबा (उ.प्र.) – महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के परा-बारी गांव में एक शादी समारोह के बाद आयोजित मेहर भोज में भोजन करने से 80 से अधिक ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, परमेश्वरी दयाल के घर पर शादी के बाद आयोजित विदाई समारोह में परोसी गई घी लगी रोटियों का सेवन करने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते ग्रामीणों को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी।
सूचना मिलते ही एसडीएम कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉ. बी.के. चौहान मौके पर पहुंचे। गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर बीमार ग्रामीणों का उपचार शुरू किया। अब तक 89 मरीजों का इलाज किया जा चुका है और सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
विषाक्त घी बना बीमारी का कारण
खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके से घी के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए हैं। प्राथमिक जांच में घी में मिलावट की आशंका जताई जा रही है। परमेश्वरी दयाल ने बताया कि उन्होंने अजनर से घी खरीदा था, लेकिन उसकी शुद्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व पनवाड़ी विकासखंड के सतौरा गांव में भी एक शादी समारोह के बाद 50 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। वहां भी घी में मिलावट का आरोप सामने आया था।
जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।