झमटुली ग्रामवासियों ने केन-बेतवा परियोजना में प्रस्तावित बाईपास रोड का किया विरोध
रिपोर्ट-जे एन द्विवेदी
छतरपुर :केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत छतरपुर जिले के ग्राम झमटुली में प्रस्तावित बाईपास रोड को लेकर ग्रामवासियों में भारी असंतोष है। ग्रामीणों नेभारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पटेल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बाईपास रोड न बनाकर मौजूदा देवगांव-देवरा मार्ग का ही चौड़ीकरण कराया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पहले से ही संकरी है और ग्राम झमटुली के मुख्य बाजार से होकर गुजरती है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती है। खासकर साप्ताहिक बाजार के दिन तो वाहनों को निकलना मुश्किल हो जाता है। यदि इसी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए तो यातायात सुगम होगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
-
कृषि भूमि पर मंडरा रहा है संकट।
ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित बाईपास रोड उनकी कृषि भूमि से होकर गुजरेगा, जिससे कई सीमांत किसान अपनी एकमात्र जीविका – खेती – से वंचित हो जाएंगे। कुछ किसानों की ज़मीन दो भागों में बंट जाएगी, जिससे न केवल खेती में परेशानी होगी बल्कि सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी असर पड़ेगा।
ज्ञापन में ग्रामीणों की प्रमुख मांगें:
• झमटुली ग्राम से बाईपास रोड न बनाया जाए।
• वर्तमान देवगांव-देवरा मार्ग का ही चौड़ीकरण किया जाए।
• सीमांत किसानों की कृषि भूमि की रक्षा की जाए।
• परियोजना निर्माण में ग्रामवासियों की सहमति अनिवार्य की जाए।
ग्रामीणों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, भोपाल को भी भेजी है और आशा व्यक्त की है कि सरकार ग्रामवासियों की भावनाओं का सम्मान करेगी।