स्वास्थ्य अधिकारी का शव फंदे पर लटका मिला, इलाके में सनसनी

महोबा: जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जैतपुर में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) आकांक्षा का शव सोमवार को उनके किराए के मकान में पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, आकांक्षा अप्रैल 2022 से जैतपुर सीएचसी में तैनात थीं और जैतपुर नगर के मोहल्ला बजरिया स्थित एक मकान में किराए पर रह रही थीं। सोमवार सुबह जब देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी महिला किरायेदार ने उन्हें आवाज दी। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। आकांक्षा का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देश पर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आकांक्षा के कमरे को सील कर दिया है और उनके मोबाइल फोन एवं अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आकांक्षा की मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।