महोबा -महोबा जनपद के कुलपहाड़ नगर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में मारे गए निर्दोष और निहत्थे लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दुखद घटना के विरोध में नगरवासियों द्वारा एक केंडिल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया।
कुलपहाड़ नगर अध्यक्ष वैभव अरजरिया के नेतृत्व में निकाले गए इस केंडिल मार्च में सभी ने गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही ईश्वर से मृतकों के परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी की गई।
मार्च के दौरान नगर के विभिन्न मार्गों पर दीप जलाते हुए शांति और एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक, युवावर्ग, समाजसेवी संस्थाएं तथा आमजन एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध अपने आक्रोश और एकजुटता को व्यक्त करते नजर आए।
नगर अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या मानवता पर हमला है, और ऐसे कायराना कृत्यों का हम सभी को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश की जनता पूरी तरह एकजुट है और शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी।