अनुराग कश्यप ने अभद्र जातिगत टिप्पणी पर मांगी माफी…
ब्राह्मण समाज से कहा – "मैं तहे दिल से क्षमाप्रार्थी हूं"

बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘फुले’ की रिलीज़ को लेकर सेंसर बोर्ड के साथ चल रही तनातनी के बीच, उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर भारी विरोध शुरू हो गया।
अनुराग की टिप्पणी के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और कई जगह एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। वहीं, बढ़ते विवाद को देखते हुए अब अनुराग कश्यप ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।
क्या था मामला?
फिल्म ‘फुले’, जो सामाजिक सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, उसकी रिलीज पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगा दी गई थी और कुछ बदलावों की मांग की गई थी। इससे नाराज़ होकर अनुराग ने सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड की आलोचना की। इस दौरान कुछ यूज़र्स के कमेंट्स का जवाब देते हुए उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर ऐसी टिप्पणियाँ कर दीं जो बेहद आपत्तिजनक मानी गईं।
अनुराग कश्यप का माफी भरा बयान
अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वे गुस्से में अपनी मर्यादा खो बैठे थे।
“मैं गुस्से में किसी को जवाब देते हुए अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला।”
“वो समाज जिसके कई लोग मेरी ज़िंदगी में अहम भूमिका निभाते आए हैं, उनसे मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।”
उन्होंने यह भी लिखा कि उनके परिवार के लोग और बुद्धिजीवी दोस्त भी उनकी बातों से आहत हैं।
“मैं आगे से अपनी भाषा, अपने गुस्से और विचारों को संभालने की कोशिश करूंगा। उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे।”
पहले भी मांग चुके थे माफ़ी – लेकिन शर्तों के साथ
इससे पहले अनुराग ने एक और पोस्ट के जरिए सफाई दी थी, लेकिन उस माफ़ी में उन्होंने कहा था कि वो अपनी बात को वापस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा था कि उनके परिवार को धमकी मिल रही है और उनकी बेटी को गालियां दी जा रही हैं – यह सरासर गलत है।
“मुझे जो कहना था, वो मैंने गुस्से में कहा, लेकिन इसका खामियाजा मेरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है। औरतों को बख्श दिया जाए।”
विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
हालांकि माफ़ी मांगने के बावजूद ब्राह्मण संगठनों और सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि “माफ़ी से बात नहीं बनेगी, कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।” वहीं, फिल्म ‘फुले’ की रिलीज़ को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।