महोबा : भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने आज जिलाधिकारी महोबा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में प्रमुख रूप से MSP पर खरीदी गई मूंगफली का शीघ्र भुगतान,बैंकों में फैले दलालों के प्रभाव को समाप्त कराने आर्यावर्त बैंक, भरवारा में किसानों के KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) संबंधित मामलों में हो रही अनियमितताओं से रुकी हुई सम्मान निधि , भूमि विवाद एवं चकमार्ग को दबंगों से मुक्त कराए जाने की मांग करते हुए किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि लेखपाल (कानूनगो) हथबंदी के नाम पर किसानों से मोटी रकम वसूल रहे हैं, जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए । साथ ही ज्ञापन में महोबा भटीपुरा क्षेत्र में पानी की किल्लत का मुद्दा बताते हुए बताया गया कि गर्मी के मौसम में क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। न तो सार्वजनिक पानी की टंकी है और न ही नगर पालिका द्वारा भेजे जा रहे पानी के टैंकरों से पर्याप्त जल मिल पा रहा है। जिससे पानी के लिए लोगों को दूर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जिसके लिए किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का निवारण करने की मांग की है मौके पर ईश्वर प्रसाद तिवारी, मोहम्मद कमर, सुशांत यादव, माधुरी दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।