ब्लॉक सभागार में 3 दिवसीय कार्यक्रम का समापन: सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पर हुई विस्तृत चर्चा !!
महोबा-जैतपुर
जैतपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रदेश सरकार द्वारा बीते आठ वर्षों में किए गए सेवा, सुरक्षा और सुशासन से जुड़े विकास कार्यों पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी, विशिष्ट अतिथि अवधेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत, बीडीओ सल्तनत परवीन समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और सुधारों की सराहना की गई। विशेष रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को रेखांकित किया गया।मुख्य अतिथि जयप्रकाश अनुरागी ने अपने संबोधन में कहा कि आठ वर्षों में सरकार ने 8.5 लाख नौकरियां प्रदान की हैं। उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन की दिशा में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया और राम मंदिर, अनुच्छेद 370 जैसे बड़े मुद्दों के समाधान पर सरकार की भूमिका को सराहा।
महिला सशक्तिकरण और कल्याणकारी योजनाएं
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और तीन तलाक के खिलाफ कानून पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार का बड़ा कदम बताया।
विपक्ष पर हमला
अपने संबोधन में जयप्रकाश अनुरागी ने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने सपा सरकार को “विशेष जाति के पक्ष में काम करने वाली सरकार” बताते हुए मौजूदा सरकार की समावेशी विकास नीति की तारीफ की।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों और विकास कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही, भविष्य में भी प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।