राजनीति

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर महोबा पहुंचे मंत्री, विपक्ष पर साधा निशाना!!

महोबा

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर “सेवा, सुरक्षा, सुशासन” को समर्पित यूपी भारत का ग्रोथ इंजन कार्यक्रम महोबा के कम्युनिटी गार्डन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश राठौर “गुरु” पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और 8 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की।

सरकारी योजनाओं का लाभार्थियों को वितरण

मंत्री राकेश राठौर ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को मोबाइल और टैबलेट वितरित किए, साथ ही लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र भी दिए। इसके अलावा, सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उन्होंने अवलोकन किया और अधिकारियों से योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली।

विपक्ष पर तीखा हमला

पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री राकेश राठौर ने सपा और बसपा पर सीधा हमला बोला।

अखिलेश यादव और मायावती के तंज पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “उनके पेट बड़े हैं, हमारी सरकार जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है। उनके समय में जनता सरकार के पास जाती थी, लेकिन अब सरकार जनता के पास जा रही है।”

अखिलेश यादव द्वारा “8 साल यूपी बर्बाद” कहे जाने पर उन्होंने कहा, “उनके लोग ही बर्बाद हो गए हैं, क्योंकि हमारी सरकार में घोटाले नहीं हो रहे। पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर था, लेकिन हमारी सरकार पारदर्शी और सबके हित में काम कर रही है।”

डबल इंजन सरकार के विकास पर जोर

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार पूरे प्रदेश में तेजी से विकास कर रही है। 6 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। 15 करोड़ महिलाओं को निशुल्क राशन मिल रहा है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं।

अपनी ही पार्टी के विधायक पर प्रतिक्रिया

जब मंत्री से अपनी ही पार्टी के विधायक द्वारा सरकार पर सवाल उठाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे “गर्मी का असर” बताया और इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से बचते नजर आए। मंत्री राकेश राठौर ने सरकार की नीतियों का गुणगान किया, विपक्ष को घेरा और “डबल इंजन सरकार” की सफलता का दावा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!