सुपाड़ी से लदे ट्रक पर मंडी समिति की बड़ी कार्रवाई — ₹2.45 लाख जुर्माना, ₹30 लाख की सुपाड़ी जब्त
📌 मुख्य तथ्य (Highlights): 150 बोरियों में 105 कुंतल सुपाड़ी जब्त,बरामद माल की अनुमानित कीमत ₹30 लाख से अधिक,कर चोरी पर ₹2,45,750 का जुर्माना लगाया गया,कार्रवाई मंडी सचिव राघवेन्द्र चतुर्वेदी व मंडी सहायक मलखान सिंह की अगुवाई में की गई

चरखारी (महोबा), टैक्स चोरी पर सख्ती बरतते हुए उप कृषि मंडी समिति चरखारी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की। मंडी सचिव राघवेन्द्र चतुर्वेदी के निर्देशन में मंडी गेट पर चलाए गए संघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से लदी 150 बोरियों में लगभग 105 कुंतल सुपाड़ी पकड़ी गई।
निरीक्षण के दौरान मंडी सहायक मलखान सिंह की मौजूदगी में टीम ने पाया कि ट्रक में सुपाड़ी का परिवहन बिना वैध मंडी कर के किया जा रहा था। मंडी प्रशासन ने तत्काल कर चोरी की पुष्टि करते हुए सम्बंधित व्यापारी एवं ट्रक चालक पर ₹2,45,750 का जुर्माना अधिरोपित किया।
मंडी सचिव राघवेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि जब्त की गई सुपाड़ी की अनुमानित कीमत ₹30 लाख से अधिक है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई मंडी क्षेत्र में टैक्स चोरी रोकने की दिशा में एक सख्त कदम है। आगे भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे ताकि मंडी राजस्व को किसी प्रकार की हानि न हो।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंडी समिति किसानों और व्यापारियों से अपेक्षा करती है कि वे नियमों के अनुसार व्यापार करें और मंडी शुल्क का भुगतान समय से करें। टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ अब शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) की नीति अपनाई जाएगी।

