नौगांव क्लब में खेल मैदान पर संकट!
खिलाड़ियों का विरोध – बोले “विकास के नाम पर छीना जा रहा हमारा सपना

छतरपुर/नौगांव।:नौगांव नगर के खेल प्रेमियों और क्रिकेट खिलाड़ियों में इन दिनों जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। नगरपालिका परिषद द्वारा नौगांव क्लब परिसर में “लाड़ली बहना पार्क” के निर्माण कार्य की शुरुआत होते ही खिलाड़ियों ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है। उनका कहना है कि यह निर्णय नगर की खेल प्रतिभाओं का गला घोंटने जैसा है।
शुक्रवार को खिलाड़ियों ने नगरपालिका परिषद नौगांव को ज्ञापन सौंपकर मैदान को बचाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नौगांव क्लब का यह मैदान वर्षों से खेल गतिविधियों का केंद्र रहा है। नगर के बच्चे, युवा और वरिष्ठ खिलाड़ी यहीं पर क्रिकेट सहित अन्य खेलों का अभ्यास करते हैं। यदि इसी एकमात्र मैदान को पक्के निर्माण में तब्दील कर दिया गया, तो नगर में खेलों के लिए कोई स्थान नहीं बचेगा।
खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका द्वारा पहले यह भरोसा दिलाया गया था कि मैदान के हिस्से में कोई भी निर्माण नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान तत्कालीन अध्यक्ष, सीएमओ और वरिष्ठ अभियंता जयसवाल सहित अधिकारियों ने वादा किया था कि निर्माण कार्य सिर्फ क्लब बिल्डिंग की दिशा तक सीमित रहेगा। लेकिन अब बिना किसी पूर्व सूचना या सहमति के मैदान के अंदर पार्क निर्माण दोबारा शुरू कर दिया गया है।
खिलाड़ियों ने नगरपालिका परिषद पर “वादा तोड़ने” का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौगांव क्लब मैदान न केवल नगर बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए भी खेल का प्रमुख केंद्र रहा है। यहां वर्षों से क्रिकेट की परंपरा रही है, जिसने कई खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तर तक पहुंचाया है।
खिलाड़ियों का कहना है कि इस मैदान को खत्म करना युवाओं के सपनों पर सीधा प्रहार है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य तत्काल नहीं रोका गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा —“खेल मैदान नगर की धरोहर है, इसे किसी भी कीमत पर बचाया जाएगा।”ने
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे:
नौगांव नगर के समस्त खेल प्रेमी, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नवोदित क्रिकेट खिलाड़ी।