बुआ के घर आई किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

चरखारी (महोबा) चरखारी नगर के रामनगर मुहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब महोबा निवासी एक किशोरी ने बुआ के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, महोबा शहर निवासी खुशी वर्मा बीते दिन चरखारी क्षेत्र के सूपा गांव में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। कार्यक्रम के बाद वह अपने मामा के दो पुत्रों के साथ मोटरसाइकिल से चरखारी नगर के रामनगर मोहल्ला स्थित अपने फूफा के घर पहुंची थी।
रात में भोजन के बाद खुशी अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को संदेह हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांककर देखने पर परिजन दंग रह गए — किशोरी फांसी के फंदे से झूल रही थी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह और पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। घटना से मृतका के परिजनों और रिश्तेदारों में गहरा शोक और कोहराम व्याप्त है।
