उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा बड़े मंगल पर भव्य भंडारे का आयोजन

महोबा: उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (पूर्ववर्ती आर्यावर्त बैंक) के सौजन्य से बड़ा मंगल के पावन अवसर पर मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय, महोबा ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस शुभ अवसर का शुभारंभ अजीत शुक्ला (क्षेत्रीय प्रबंधक) एवं मनीष कुमार चतुर्वेदी (DRM) के करकमलों द्वारा विधिवत रूप से किया गया।
भंडारे में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी, स्थानीय नागरिक एवं बैंक से जुड़े कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना एवं बड़े मंगल जैसे लोक आस्था के पर्व को सामूहिक रूप से मनाना था।
शुभारंभ अवसर पर श्री शुक्ला एवं श्री चतुर्वेदी ने समस्त ग्रामवासियों को बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी मेलजोल और एकता को बल मिलता है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय, महोबा के समस्त स्टाफ एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। भंडारे में प्रसाद वितरण के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सेवा हेतु पूर्ण व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई थीं।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा इस आयोजन की सभी उपस्थितजनों ने सराहना की और आभार व्यक्त किया कि बैंक न केवल आर्थिक रूप से ग्रामीण विकास में योगदान दे रहा है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी निभा रहा है।