तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, महिला घायल
महोबा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं से मचा हड़कंप

महोबा। जिले में बुधवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों ही घटनाएं खेतों में काम करने के दौरान हुईं, जिससे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।
मगरिया गांव में युवक की मौत
पहली घटना अजनर थाना क्षेत्र के मगरिया गांव की है, जहां पुत्तन (पुत्र भुमानी दीन) खेत में बुवाई का कार्य कर रहे थे। दोपहर के समय मौसम अचानक बदल गया और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरनी शुरू हो गई। इसी दौरान जब पुत्तन खेत से घर लौट रहे थे, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद चरवाहे दौड़े और उन्होंने परिजनों को सूचना दी। लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक पुत्तन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।सूचना मिलते ही थाना अजनर के उपनिरीक्षक श्रषि शुक्ला मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जैवारा गांव में महिला झुलसी
वहीं दूसरी घटना जैलवारा गांव की है, जहां 65 वर्षीय रामकली (पत्नी स्व. गजाधर) अपने खेत में काम कर रही थीं। दोपहर के समय तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी, आकाशीय बिजली गिरते ही पास में खड़ी महिला चपेट में आ गई और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ीं। परिजनों द्वारा महिला को तुरंत मध्य प्रदेश नौगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से खतरे से बाहर होने की संभावना है।