जन चौपाल में नोडल अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, योजनाओं का किया सत्यापन
जन चौपाल में उठे बिजली, पानी, आवास और राशन कार्ड जैसे अहम मुद्दे"

चरखारी (महोबा)।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं शासन के वित्त सचिव शाहिद मंजर अब्बास रिजवी बुधवार को चरखारी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत नौसारा पहुंचे, जहां प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्राम जन चौपाल में भाग लेकर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।
नोडल अधिकारी ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों द्वारा उठाई गई शिकायतों का शीघ्रता से समाधान किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे — नल-जल कनेक्शन, विद्युत व्यवस्था, पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना आदि के लाभों की स्थिति का फीडबैक लिया।
कार्यों की जांच और वंचितों की पहचान
जन चौपाल के दौरान वित्त सचिव ने गांव के विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया और मौके पर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों की सूचियाँ तलब कर संबंधित विभागों को कार्य सौंपा। उन्होंने कहा:
“शासन का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। जो वंचित रह गए हैं, उन्हें त्वरित लाभ दिलाया जाए।”
पानी बचाने की अपील
वित्त सचिव ने ग्रामीणों से पेयजल संरक्षण की अपील करते हुए कहा:
“पानी अमूल्य है, इसका दोहन सीमित करें और आवश्यकता अनुसार ही प्रयोग करें। आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बचाना हमारी जिम्मेदारी है।”
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
जन चौपाल में एडीएम रामप्रकाश (वित्त), सीडीओ बलराम कुमार, डीपीआरओ चन्द्र किशोर वर्मा, एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, तहसीलदार रामानंद मिश्रा, नायब तहसीलदार आलोक मिश्रा, अधीक्षक डॉ. पी.के. सिंह राजपूत, बीडीओ विपिन गुप्ता, एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी, ग्राम पंचायत सचिव सतीश कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।