डूड़ा कार्यालय की लापरवाही पर गरजे भाजपा युवा नेता नरेंद्र मिश्रा
खाली पड़ी कुर्सियां, परेशान जनता, 45 डिग्री तापमान में भी नहीं मिली सुनवाई — ADM से की शिकायत, DM तक पहुंचा मामला
महोबा। डूड़ा कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अधिकारियों की गैरमौजूदगी से आमजन बुरी तरह परेशान हैं। भाजपा के युवा नेता नरेंद्र मिश्रा ने अचानक डूड़ा कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें भारी अव्यवस्था और जनता की उपेक्षा का दृश्य देखने को मिला।

कार्यालय पहुंचने पर मिश्रा ने देखा कि डूड़ा में अधिकांश कुर्सियां खाली थीं और वहां मौजूद एकमात्र कर्मचारी किसी भी कार्य को करने में सक्षम नहीं था। वहीं, खरेला और महोबा से आईं कई महिलाएं और पुरुष अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर आवासों की जांच के लिए कई घंटों से इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोई अधिकारी सुनवाई को तैयार नहीं था।

मौके पर मौजूद महिलाओं से बातचीत में युवा नेता को पता चला कि वे कई दिनों से कार्यालय के चक्कर काट रही हैं, लेकिन अधिकारी न मिलने से उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही। 45 डिग्री तापमान में खड़े रहकर वे लगातार अनदेखी का शिकार हो रही हैं। यह स्थिति देख मिश्रा ने नाराजगी जताई और तत्काल अधिकारियों से संपर्क कर स्थिति को जिलाधिकारी तक पहुंचाया।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी (ADM) से मिलकर उन्हें हालात से अवगत कराया और कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। दबाव के बाद आवासों की स्थिति की जांच कराई गई। मिश्रा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि यही हाल रहा, तो जनता की अनदेखी करने वाले अधिकारियों को जिले से बाहर भेजने की मांग उठाई जाएगी।

भाजपा नेता ने कहा कि जनता की समस्याएं सुनना और उनका समाधान करना अधिकारियों की पहली जिम्मेदारी है, लेकिन जब वे ही गैरहाजिर हों, तो आमजन कहां जाए? इस घटना के बाद आम लोगों में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है और सभी की उम्मीदें अब जिलाधिकारी और शासन की ओर हैं कि जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएं।