लोकल न्यूज़

तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा — धर्म सेवा को समर्पित हुआ MLC श्री सेंगर का योगदान

"तन, मन, धन सब तेरा — तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा..."

चरखारी (महोबा)।
“तन, मन, धन सब तेरा — तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा…”
यह भावपूर्ण उद्गार चरखारी के प्राचीन और सिद्ध धार्मिक स्थलों के लोकार्पण अवसर पर विधान परिषद सदस्य (MLC)  जितेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा व्यक्त किए गए। अवसर था, एमएलसी निधि से निर्मित भव्य बरामदों के लोकार्पण का, जो कि श्री बटुक भैरवनाथ जी मंदिर और भड़ेरिया के श्री हनुमान जी महाराज मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाए गए हैं।
इन दोनों ही मंदिरों को नगर एवं क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था और धार्मिक विश्वास का प्रतीक माना जाता है। मंदिरों की अत्यधिक प्राचीनता के कारण समय के साथ इनकी मरम्मत और साज-सज्जा की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ऐसी स्थिति में धार्मिक जनभावनाओं और लोकहित को सर्वोपरि मानते हुए एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने अपनी निधि से भव्य बरामदों का निर्माण करवाया, जो श्रद्धालुओं के लिए न केवल सुविधाजनक होंगे, बल्कि भजन-कीर्तन, भंडारा, व धार्मिक आयोजनों के समय छाया और विश्राम स्थल का कार्य भी करेंगे।

भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन
इस पावन अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह में मंदिर श्री बटुक भैरव नाथ जी के महंत जुगुल भारती, भड़ेरिया के पुरुषोत्तम मिश्रा  शास्त्री गुमान महाराज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष इंजी. अमित पटैरिया, भाजपा किसान मोर्चा से अशोक महाराज और दीपक गुरुदेव, रजनीश गुप्ता, नीरज गुप्ता, अश्वनी द्विवेदी, अनिल सोनी, युवराज सिंह सेंगर, विनोद खटीक, पंकज बिंदुआ, रामेंद्र सिंह सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में सभी आगंतुकों को मिष्ठान वितरण किया गया और सभी ने एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर के इस सेवा भाव और धार्मिक समर्पण की मुक्तकंठ से सराहना की।
जनमानस में गूंजा एक ही भाव — ‘जय भैरवनाथ, जय हनुमान’
बरामदों के निर्माण से अब इन सिद्ध मंदिरों में आयोजित धार्मिक आयोजनों, कीर्तन मंडलियों, और भक्त समुदाय को विशेष सुविधा प्राप्त होगी। यह योगदान सिर्फ एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि धार्मिक विरासत के संरक्षण और आस्थावान समाज को सुविधा प्रदान करने का अद्भुत उदाहरण बन गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!