पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप का सातवां दिन…
समर कैंप में रंगोली, योग और व्यायाम से बच्चों में उत्साह।
चरखारी, महोबा। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप के सातवें दिन रंगोली, योग और व्यायाम का अभ्यास कराया गया। यह कैंप छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियाँ कराई जा रही हैं।
प्रभारी प्रधानाचार्या, समर कैंप प्रभारी एवं योग प्रभारी कमलेश कुमारी ने बताया कि कैंप का उद्देश्य छुट्टियों के दौरान छात्राओं को रचनात्मक, शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों से जोड़कर उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास करना है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दिनों में विज्ञान, पर्यावरण, कला, खेल, कौशल विकास और सामाजिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ कराई जाएँगी।
शिक्षिका मधु ने बताया कि छात्राओं ने उत्साहपूर्वक योग और अन्य अभ्यासों में भाग लिया। समर कैंप प्रतिदिन सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक आयोजित किया जाता है।
आज कैंप में 40 से 50 छात्राओं की उपस्थिति रही। प्रमुख छात्राओं में रानी, सिमरन, श्रद्धा, इरम, आयत, मानसी, विमलेश, हिमांशी, निशा, मोहनी, शिवानी, नम्रता आदि ने सक्रिय भागीदारी की।
विद्यालय में समर कैंप की यह पहल छात्राओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।