नगरीय विकास राज्य मंत्री को भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने सौंपा नगर में हो रही विद्युत अव्यवस्था से सम्बन्धित पत्र
चरखारी, महोबा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष इंजी. अमित कुमार पटैरिया ने महोबा जनपद के प्रभारी मंत्री एवं नगरीय विकास राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर “गुरु जी” को चरखारी नगर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने नगर में व्याप्त विद्युत समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
श्री पटैरिया ने बताया कि नगर के वार्ड नवादा में लगा ट्रान्सफार्मर, जो कई वार्डों की बिजली आपूर्ति का प्रमुख स्रोत था, विगत एक वर्ष से केबल खराब होने के कारण बंद है। इस कारण अन्य ट्रान्सफार्मरों पर अतिरिक्त लोड डालना पड़ा, जिससे गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने कहा कि ट्रान्सफार्मरों पर लोड अधिक होने से केबिलें बार-बार जल जाती हैं, जिससे कई वार्डों में कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। इससे नगरवासियों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को भीषण गर्मी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री पटैरिया ने मंत्री राकेश राठौर से मांग की कि चरखारी नगर की विद्युत व्यवस्था को शीघ्र व्यवस्थित कराया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।