मंदिर के पुजारी हत्याकांड का खुलासा: दामाद सहित 6 आरोपी गिरफ्तार…..
महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढा गांव स्थित गजाई मंदिर के पुजारी सुमेर की नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पुजारी के दामाद सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे और दो बाइक बरामद की हैं। सभी आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

महोबा पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई को चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढा गांव में गजाई मंदिर के पुजारी सुमेर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने गोरहारी रोड पर घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के दौरान सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुजारी के दामाद ने रची साजिश
मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अनीश राजपूत, जो मृतक सुमेर का दामाद है, ने पुलिस पूछताछ में हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की है। बताया जा रहा है कि सुमेर को जिला प्रशासन से जमीन के मुआवजे के रूप में बड़ी रकम मिली थी। अनीश को यह आशंका थी कि सुमेर सारा पैसा अपने बेटे को दे रहा है, जबकि उसे कुछ नहीं मिल रहा। इस विवाद के चलते अनीश ने अपने साथी प्रेम नारायण सिंह, धर्मपाल कुशवाहा, सुनील कुमार अहिरवार, दिलीप राजपूत और यशेंद्र कुमार के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पुजारी की हत्या कर दी।

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयासरत थीं। गुप्त सूचना के आधार पर गोरहारी रोड पर जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो अवैध तमंचे और दो बाइक भी बरामद की गईं।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या, अवैध हथियार रखने और पुलिस पर हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस नृशंस हत्या की गहन जांच जारी है और साक्ष्य संकलन के बाद आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।