दुनिया

ट्रंप के दो बड़े फैसले: चीन पर 125% टैरिफ का झटका, 75 देशों को 90 दिन की राहत..

अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर एक बार फिर तेज़ हो गई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बड़े आर्थिक ऐलान किए हैं, जिनमें चीन पर 125% टैरिफ लगाने और 75 से अधिक देशों को 90 दिनों की टैरिफ छूटदेने की घोषणा शामिल है।

चीन को कड़ा संदेश: 125% टैरिफ

एक्स (ट्विटर) पर साझा किए गए पोस्ट में ट्रंप ने चीन की आलोचना करते हुए कहा कि उसने वैश्विक बाजारों का अपमान किया है। इसी को देखते हुए अब अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए जा रहे टैरिफ को 125 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है
“चीन को यह समझना होगा कि अमेरिका और अन्य देशों का शोषण अब स्वीकार्य नहीं है,” — डोनाल्ड ट्रंप

90 दिनों का टैरिफ ब्रेक: 75 देशों को राहत
ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका के साथ व्यापार में रुचि दिखाने वाले 75 से अधिक देशों को 90 दिनों का ‘PAUSE’ दिया गया है। इस अवधि में अमेरिका इन देशों पर रिसिप्रोकल टैरिफ घटाकर 10% करेगा।
इन देशों ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, कोषागार विभाग और व्यापार प्रतिनिधियों से बातचीत कर टैरिफ, मुद्रा हेरफेर और गैर-आर्थिक अड़चनों पर समाधान निकालने की इच्छा जताई है।

व्हाइट हाउस का बयान: “ये ट्रेड वॉर नहीं”
व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अमेरिका और चीन के बीच टेलर-मेड बातचीत की प्रक्रिया जारी रहेगी। हालांकि, चीन द्वारा अपनाई गई “प्रतिकार नीति” के चलते अमेरिका को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।

कनाडा और मेक्सिको को राहत
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव बेसेंट ने कहा कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कदमों से बचे हैं, उन्हें टैरिफ राहत का इनाम मिलेगा। इसमें कनाडा और मेक्सिको को 10% स्लैब में रखा गया है।
“मैं इसे ट्रेड वॉर नहीं कहूंगी, लेकिन चीन ने निश्चित रूप से स्थिति को और बिगाड़ा है,” — ट्रेजरी सचिव बेसेंट

10 मिनट में 4 ट्रिलियन डॉलर चढ़ा बाजार
ट्रंप के ऐलान के तुरंत बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया। केवल 10 मिनट में बाजार में 4 ट्रिलियन डॉलर की बढ़त दर्ज हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि यह अमेरिका की आर्थिक शक्ति और निर्णय क्षमता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!