धर्म

जैतपुर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

 

जैतपुर महोबा : जैतपुर नगर में हनुमान जयंती का पर्व इस वर्ष अत्यंत श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर नगरवासियों द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे नगर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।

शोभायात्रा का शुभारंभ पंचमुखी हनुमान जी मंदिर से हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन-अर्चन कर यात्रा की शुरुआत की। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों—बाजार, बजरिया, जमींदारी, और घुसयाना से होते हुए ड्योढ़ी पुरा स्थित तालाब वाले हनुमान जी मंदिर तक पहुँची। यात्रा मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिसमें स्थानीय लोगों सहित विश्व हिन्दू परिष,बजरंग दल के पदाधिकारियों और समितियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

श्री सीताराम जी की झांकी
श्री शिव पार्वती माँ काली की झांकी

यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा की गई और ‘जय श्री राम’ व ‘जय बजरंग बली’ के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालु बैंड-बाजों, झांकियों और हनुमान जी के भजन कीर्तन के साथ पूरे हर्षोल्लास से शामिल हुए। साथ ही हनुमान जी और श्रीराम दरबार का चित्रण,राधा कृष्ण , शिवपार्वती माँ काली की  झांकियों ने  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।

शोभायात्रा के समापन पर पंचमुखी  हनुमान मंदिर में भक्तों ने सामूहिक पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया , जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर कानपुर प्रांत से आये प्रांत गौ  रक्षा प्रमुख अवधेश शर्मा ,जिला संगठन मंत्री विकास, जिला गौ रक्षा रमाकांत चौबे जैतपुर से  प्रखंड अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी, प्रखंड उपाध्यक्ष मनीष सविता, विशेष संपर्क प्रमुख आशीष सेन, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवेन्द्र अग्रवाल सहित रोहित, तेजू वर्मा, राहुल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं दीपेश अग्रवाल, सौरभ, अंकित मनोज मौजूद रहे साथ ही कस्बे  में  पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त रही मौके पर पहुची कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया |

क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!