ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा, रास्ता भी किया बंद – प्रशासन मौन
Report- Emami Khan
महोबा : महोबा जनपद के ग्राम बरात पहाड़ी में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गाँव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों पर आरोप है कि उन्होंने गाटा संख्या 61, जो कि ग्राम समाज के नाम दर्ज है, पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और उस पर निर्माण कार्य की तैयारी में जुटे हैं।
आपको बता दे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि भूमि न केवल ग्राम समाज की है, बल्कि उसी पर होकर प्रार्थी के खेत/मकान तक पहुँचने का एकमात्र रास्ता भी है। आरोप है कि दबंगों ने न केवल जमीन पर कब्जा कर लिया, बल्कि रास्ता भी बंद कर दिया है। जब प्रार्थी ने विरोध किया, तो दबंगों ने उसे कुल्हाड़ी, बंदूक एवं अन्य अवैध हथियारों से जान से मारने की धमकी दी।
ग्रामीणों ने इस संबंध में दिनांक 11 जनवरी 2025 को थाना दिवस महोबा में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रशासन की ओर से मौके पर लेखपाल, कानूनगो और पुलिस बल के साथ नाप कर कब्जा हटवाया गया तथा रास्ता भी खुलवाया गया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद दबंगों ने पुनः कब्जा कर लिया। जिसके संबंध में प्रार्थी ने दिनांक 20 मार्च 2025 को उप जिलाधिकारी महोबा और 08 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। लगातार हो रही अनदेखी से दबंगों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं।
गाँव के ग्रामीणों में भी प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करे, ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाए, आम रास्ता खुलवाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।