एमएलसी जितेंद्र सेंगर ने तिंदुही और पचपहरा गांव में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
शीघ्र समाधान का दिया भरोसा
महोबा।भाजपा संगठन के निर्देश पर चल रहे डॉ. भीमराव अंबेडकर संपर्क अभियान के अंतर्गत एमएलसी जितेंद्र सेंगर ने शनिवार को खन्ना मंडल के ग्राम तिंदुही और ग्राम पचपहरा में चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित बस्तियों में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, पेयजल संकट, सीसी सड़क निर्माण तथा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए एमएलसी जितेंद्र सेंगर ने कई समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष समस्याओं के समाधान के लिए भी शीघ्र कार्रवाई कराई जाएगी, ताकि ग्रामीणों को जल्द राहत मिल सके।
चौपाल कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार सोनी, मतौंध नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर सिंह, हरिश्चंद, बूथ अध्यक्ष सागर,आकाश, आशीष निगम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने एमएलसी जितेंद्र सेंगर का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि सरकार की योजनाओं से गांव का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
एमएलसी ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए सीधे जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें।