Uncategorized
अजनर में श्री सिद्ध बाबा मंदिर से राम नवमी यात्रा का शुभारंभ
भक्ति और उल्लास से गूंज उठा क्षेत्र, विधायक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
- अजनर (महोबा) – राम नवमी के पावन अवसर पर अजनर स्थित ऐतिहासिक श्री सिद्ध बाबा मंदिर से भव्य राम नवमी यात्रा का शुभारंभ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई, जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा और धार्मिक धुनों के साथ पूरे क्षेत्र को राममय कर दिया।
यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने शिरकत की। उन्होंने भगवान श्रीराम की झांकी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम नवमी हमें धर्म, सत्य और मर्यादा का मार्ग दिखाती है।
यात्रा में ग्राम प्रधान नन्हे राम, अंकित द्विवेदी, शिवम् चंदेल, अनुज प्रताप सिंह, ऋषि दीक्षित, अमर राजपूत, अभय चंदेल, हरेंद्र चंदेल समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंग-बिरंगी झांकियों, ढोल-नगाड़ों और राम भजनों से सजी यह यात्रा लोगों के लिए आस्था और सौहार्द का प्रतीक बनी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पूरे मार्ग में चाक-चौबंद इंतजाम किए गए, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
राम नाम के जयकारों से गूंजती यह यात्रा पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण बनी। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और एक-दूसरे को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं।