

महोबा। कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के मंगरौल कला गांव में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नशे के आदी एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
घटना का विवरण
मंगरौल गांव निवासी रामपाल अहिरवार 46 वर्ष रविवार सुबह अपने घर में सो रहा था । इसी दौरान उनके 25 वर्षीय बड़े बेटे रमाशंकर ने लाठी से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर आशीष तिवारी ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता श्रीपत (80) के अनुसार,-आरोपित रमाशंकर नशे का आदी था और अक्सर घर में विवाद करता था। पिता रामपाल उसे खेत पर काम करने के लिए कहते थे, जिससे वह नाराज रहता था। बताया जा रहा है कि चार साल पहले रमाशंकर दुष्कर्म के मामले में जेल गया था। तब रामपाल ने अपनी जमीन बेचकर उसे छुड़ाया था, लेकिन वह फिर से गलत राह पर चल पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।